पूर्व सांसद प्रत्याशी सह समाजसेवी अभिषेक कुमार ने डीसी से की मुलाकात, जनहित के 11 अहम मुद्दों पर की कार्रवाई की मांग

पूर्व सांसद प्रत्याशी सह समाजसेवी अभिषेक कुमार ने डीसी से की मुलाकात, जनहित के 11 अहम मुद्दों पर की कार्रवाई की मांग


हजारीबाग संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : हजारीबाग के पूर्व सांसद प्रत्याशी और समाजसेवी अभिषेक कुमार ने जिले के नवपदस्थापित उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर डीसी का स्वागत किया और हजारीबाग के विभिन्न जनहित मुद्दों पर चर्चा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग रखी।

कुमार ने निजी स्कूलों द्वारा हर साल नाम बदलकर री-एडमिशन शुल्क वसूली, किताब-कॉपी की जबरन खरीदारी और फीस में भारी बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने स्कूलों में बीपीएल बच्चों को 25% आरक्षण और मुफ्त शिक्षा की स्थिति की जांच पर जोर दिया। उन्होंने अवैध बालू खनन, दलाली, सरकारी कार्यालयों में वर्षों से जमे कर्मियों के तबादले, रजिस्ट्री ऑफिस और बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भी उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट किया।‌ डीटीओ ऑफिस, अस्पतालों और निजी लॉटरी के अवैध संचालन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने सरकारी जमीन, तालाब और कब्रिस्तान पर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल रोकने की अपील की।
अभिषेक कुमार ने इन सभी समस्याओं पर जिला प्रशासन से पारदर्शी, ठोस और त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।


Post a Comment

0 Comments