चुरचू। किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस और टीआरवाई संस्था द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत टीआरवाई द्वारा हज़ारीबाग़ जिले के विभिन्न पंचायतों में 1300 से अधिक किशोरियों के बीच पोषण एवं स्वच्छता किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व टीआरवाई के सचिव उत्पल दत्त ने किया, जबकि संचालन स्वास्थ्य परियोजना निदेशक एन. निहाल और टीआई परियोजना निदेशक राधा सिंह ने किया। बुधवार को चुरचू पंचायत के सरिया, चुरचू और ओरिया गांवों में किशोरियों के समूह बनाकर सेनेटरी पैड, स्वच्छता सामग्री और पोषक आहार वितरित किए गए।
एन. निहाल ने कहा कि किशोरावस्था में स्वच्छता और पोषण पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। इससे न सिर्फ बीमारियों से बचाव होता है, बल्कि आत्मविश्वास और जीवनशैली में भी सुधार आता है।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक और कार्यशाला के माध्यम से किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, पौष्टिक आहार और मानसिक सशक्तिकरण के महत्व से अवगत कराया गया।
किशोरियों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की मांग की।
स्थानीय समुदाय ने भी एजेस फेडरल और टीआरवाई की इस पहल की प्रशंसा की, जो ग्रामीण किशोरियों के स्वास्थ्य, स्वावलंबन और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
0 Comments